स्पेशल मेमू ट्रेन को विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आम जनमानस को शिवपुर से उतरेटिया व उतरेटिया से शिवपुर आने जाने में मिलेगी राहत
बदलापुर / जौनपुर ब्यूरो चीफ अरुण कुमार दूबे
शिवपुर से चलकर उतरेटिया तक जाने वाली स्पेशल मेमू ट्रेन को सोमवार की सुबह श्रीकृष्णानगर रेलवे स्टेशन पर विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आयोजित समारोह के मौक़े पर उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के चलने से क्षेत्र के आम जनता को सहूलियत होगी। पुनः कहा कि हमारी सरकार समाज के सभी वर्गों की सुविधा का ख्याल रखती है। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार एंव अपने द्वारा कराए गए विकास कार्यों की उपलब्धियां भी गिनाई। ट्रेन ज्यो ही श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन पर पहुँची विधायक ने चालक सहित अन्य रेल कर्मियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा मुंह मीठा कराया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, आदित्य प्रताप सिंह, आरके उपाध्याय, वैभव सिंह, जय कुमार सिंह, अनिल सिंह शक्ति, हरीलाल मोदनवाल , अम्बुज तिवारी, विजय सिंह ,बबलू सहित आदि उपस्थित रहे। संचालन गंगा प्रसाद सिंह ने किया।