यूपी बोर्ड की परीक्षा में दिखा महमूदाबाद का दम, प्रियांशी ने यूपी टॉपर बनकर क्षेत्र का लहराया परचम

सवाददाता /सुधीर कुमार मिश्रा
महमूदाबाद सीतापुरयूपी के जनपद सीतापुर का महमूदाबाद क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। आपको बता दें कि हाई स्कूल में प्रियांशी सोनी पुत्री स्वर्गीय दीप चंद सोनी ने 600 में 590 अंक हासिल कर 98.33 प्रतिशत के साथ टाप किया। यह सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद सीतापुर की छात्रा है।प्रियांशी मोहल्ला फीलखाना पैंतेपुर की निवासी है । फोन पर बात करते हुए प्रियांशी ने बताया कि उन्होंने परीक्षाओं में बहुत मेहनत की थी और उन्हें पूरी उम्मीद थी कि रिजल्ट बहुत अच्छा रहेगा। उन्हें जैसी उम्मीद थी नतीजे भी एकदम वही रहे हैं। प्रियांशी ने कहा कि वो बड़े होकर आईएएस अफसर बनना चाहती हैं. उन्हें सबसे ज्यादा गणित का सब्जेक्ट पसंद हैं और वो इस बात से बहुत खुश हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा नंबर भी गणित और साइंस में ही मिले हैं। उन्होंने कहा कि वो आगे की पढ़ाई पीसीएम से करना चाहती हैं। प्रियांशी ने कहा कि वो आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी करेंगी और आईएएस अफसर बनेंगी। वहीं दूसरी तरफ महमूदाबाद क्षेत्र के ही
सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित पंडित संतोषी लाल शुक्ल मेमोरियल इंटर कॉलेज की छात्रा चांदनी मौर्या पुत्री अर्जुन मौर्या ने 482 अंक प्राप्त कर प्रदेश में छठा स्थान एवं डाली वर्मा पुत्र केशव राम ने 481 अंक प्राप्त करके सातवा स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया इस अवसर पर छात्रा चांदनी मौर्या ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश कुमार शुक्ल,प्रबंधक सर एवं गुरुजनों को एवम कदम से कदम मिलाकर साथ देने के लिए अपने माता-पिता को दिया है। समय समय पर शिक्षा के क्षेत्र में महमूदाबाद ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। महमूदाबाद क्षेत्र में आज कई ऐसे विद्यालय संचालित है जो विद्या की अलख जगाए हुए है और महमूदाबाद क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: