
सवाददाता /सुधीर कुमार मिश्रा
महमूदाबाद /सीतापुरयूपी के जनपद सीतापुर में आरक्षी उज्जवल कुमार द्वारा शाम गस्त के दौरान इंफिनिक्स एंड्राइड सेट अनुमानित कीमत ₹12000 का सेट रोड के किनारे पढ़ा हुआ लावारिस अवस्था में मिला था जिसको आरक्षी उज्जवल तोमर थाना रामपुर मथुरा द्वारा पूरी तरह से खोजबीन करके मोबाइल के वास्तविक मालिक कामरान पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी बांसुरा थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर को वापस किया गया । आपको बता दें कि जहां एक तरफ कई पुलिस कर्मी के व्यवहार के चलते लोगों में पुलिस की छवि धूमिल होती है तो वहीं उज्जवल तोमर जैसे पुलिस कर्मी की वजह से पुलिस लोगों में अपना भरोसा दिलाने में सफल हो रही है।
वहीं आरक्षी उज्जवल तोमर से बात करने पर उन्होंने कहा कि ” यह नेक कार्य कर बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। भगवान ने हमें जितनी क्षमता दी है, वर्दी पहनाई है जितना हो सके लोगों की मदद करनी चाहिए”