महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेले का आगाज

मिश्रिख सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर आगामी अमांवस्या तिथि से यहां का बिश्वविख्यात 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेले का आगाज होने जा रहा है । परन्तु नगर मिश्रिख में तहसील चौराहा से लेकर नहर चौराहा , परसौली चौराहा , मछरेहटा रोड के साथ ही बस्ती के अंगर मेन मार्केट गम्भीर अतिक्रमण की चपेट में चल रहा है । सीतापुर हरदोई मार्ग पर पटरी दुकानदारों ने जगह-जगह रोड तक अतिक्रमण कर रखा है । जिससे आवागमन जहां प्रभावित हो रहा है । वहीं संत महंतो को अपने वाहन निकालने में काफी परेसानियों का सामना करना पड़ सकता है । जब कि प्रत्येक वर्ष परिक्रमा मेला आने के पहले तहसील नगर पालिका व तहसील प्रशासन व्दारा सभी पड़ाव स्थलों से लेकर नगर का अतिक्रमण हमेशा हटाया जाता था । परन्तु इस बार मेला आने के चंद रोज रह गए है । अभी तक अतिक्रमण नही हटाया जा सका है ।

 

तहसील चौराहा पर सीतापुर हरदोई मार्ग पूरब स्थित प्रमुख संत पड़ाव स्थलों पर लकड़ी मंडी के लोगों अस्थाई कब्जा जमा कर अवैध अतिक्रमण कर रखा है । जिससे संत महंतो के रुकने हेतु जगह का अभाव हो गया ।

 

तहसील चौराहा पर होटल वालों सरकारी नाले को पाट कर होटल बना लिया है । महर्षि दधीचि मंदिर को जाने वाले मार्ग पर महंत पुलिया के पास बिल्डिग मैटेरियल बिक्रेता रोड तक गिट्टी मौरंग डालकर अवैध अतिक्रमण कर रखा है । नहर चौराहा पर सिधौली रोड , कुतुबनगर रोड , पंचकोसी परिक्रमा मार्ग , मछरेहटा रोड , परसौली चौराहा , कस्बे के अंदर से दधीचि कुंड तीर्थ को जाने वाला मार्ग आदि सभी अतिक्रमण की चपेट में चल रहे है ।

 

देवगवां पडाव पर अभी तक खेतों में फसले खडी है । देवगवां से मडेरुवा पड़ाव को आने वाला मार्ग अतिक्रमण की चपेट में चल रहा है । बरनी चौराहे पर दुकानदारों ने सड़क की तक अवैध अतिक्रमण कर रखा है । जिससे लाखों संत महंतो को निकलने कठिनाइयों का सामना करना पड़े सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: