
गौ आश्रय की तलाश में भटक रहे आवारा पशु , ग्रामीण क्षेत्र में नही हुआ गौशाला का निर्माण
सवाददाता सुधीर कुमार मिश्रा
पहला सीतापुरजनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत सिरौली , सदरावां , तुरसेना , भेथरा माधव , फिरोजपुर , सरैया बलदेव सिंह , बनेहरा, दुबसेना, दरियापुर आदि ग्राम पंचायतों में गौशाला का निर्माण न होने के कारण किसान आवारा पशुओं से लगातार परेशान हो रहे है। और किसानों का कहना है कि आवारा पशुओं से तो परेशान ही है । और अब क्षेत्र में बंदरों का भी आतंक फैल गया । जिससे किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है। और वहीं आवारा पशु भी गौ आश्रय की तलाश में लगातार काफी दिनों से इधर उधर भटक रहे है। और इसी तरह किसान दिन रात खेत में लगी फसल को बचाने में लगे । फिर भीं जरा सी चूक होने पर आवारा पशु फसल को चरकर बर्बाद कर देते है। वहीं क्षेत्र के किसानों का कहना है कि यदि क्षेत्र की किसी भी ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण हो जाए तो शायद कुछ आवारा पशुओं से फसलों को बचाया जा सके । वहीं किसानों का यह भी कहना है जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र में आवारा पशुओं को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं करना चाहते है। क्योंकि जब सरकार गौ आश्रय बनाने के लिए लाखों करोड़ों खर्च कर रही है। तो फिर क्या कारण है जो क्षेत्र में गौ आश्रय का निर्माण नही हो पा रहा। जिससे किसानों को समस्या से जूझना पड़ रहा है।