
लघु शंका करने गए युवक की बाइक उड़ा ले गए चोर ।
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जसरथपुर निकट पावर हाउस निवासी अशोक कुमार विश्वकर्मा पुत्र बैजनाथ शर्मा ने प्रभारी निरीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि वह बीते दिवस सायं 7 बजे के लग भग अकबरपुर मार्ग पर अंग्रेजी शराब ठेके के पास स्थित बबलू की दुकान के सामने अपनी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स नंबर यूपी 34 एयू 5946 को खड़ी करके लघु शंका करने चला गया । जब वापस आया तो वहां से उसकी मोटरसाइकिल गायब मिली । उसने काफी छानबीन की परंतु कहीं अता पता नहीं चल सका । इस लिए पीड़ित ने आज प्रभारी निरीक्षक को घटना का शिकायती पत्र देकर अज्ञात मोटरसाइकिल चोर के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है ।