रामानुजन स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनाया क्रिसमस डे
पवन सिकरवार
आगरा। विद्यालय प्रांगण में मेरी किसमिस का आयोजन किया गया। जिसमें प्री- प्राइमरी के बच्चों ने जिंगल बेल, जिंगल बेल की मधुर धुन पर विद्यालय प्रांगण में नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर विद्यालय में प्री प्राइमरी के बच्चे सांता क्लॉस के रूप में सज धज कर आये। सांता क्लॉस बने बच्चों ने विद्यार्थियों को चॉकलेट टॉफी उपहार भेंट किए ।इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक इंजी. गौरव जिंदल और प्रधानाचार्य डॉ मोहिनी जिंदल बच्चों के साथ सम्मिलित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य लवली अग्रवाल, सूरज शर्मा, जूली चाहर, मोनिका शर्मा, सुमित बंसल, स्वाति दुबे, अंजना वर्माआदि उपस्थित रहे।