भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस व्दारा फर्जी मुकदमा लगाने का किया बिरोध
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बदौंवा निवासिनी शिवानी पुत्री हरद्वारी लाल ने बताया है ।कि उसने बीते दिवस पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र दिया था । पीड़िता का आरोप है । कि दिनांक 10 दिसंबर को कोतवाली मिश्रिख में तैनात कांस्टेबल ज्ञानेंद्र सिंह दो अज्ञात पुलिस कर्मियों के साथ उसके घर में घुसकर मां और पुत्री को अश्लील गालियां दी तथा छेड़ छाड़ की और घर में रखें 20 हजार रुपए जबरिया उठा ले गए । इस सिकायती पत्र से हरकत में आई कोतवाली पुलिस उसके भाई को घर से उठा लाई । जिससे पुत्री शिवानी आज सुबह मिश्रित स्कूल आई थी । स्कूल बंद होने के कारण वह कोतवाली में बैठे अपने भाई से मिलने पहुँची वहां भी पुलिस कर्मी ज्ञानेंद्र सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों ने उसके साथ अभद्रता की । उसने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी । जिससे लग भग एक सैकड़ा तक ग्रामीणों ने कोतवाली आकर घेर लिया । पुलिस कर्मियों व्दारा फर्जी मुकदमा लगाने का बिरोध करने लगे । मांमले में भीम आर्मी के लोग भी शामिल थे । जिन्होने कुछ समय के लिए रोड जाम कर पुलिस प्रशासन का बिरोध किया । सीओ शुशील कुमार यादव ने मोर्चा संभ्लाला और कई थानों का फोर्स बुलाकर मांमले को शांत कराया ।