
कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद भी मिश्रित में नही जले अलाव रैन बसेरे में लगा ताला
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / बीते दो दिनों से कोहरा और कड़ाके की ठंड बढ़ गई है । परन्तु कस्बा मिश्रित में अभी तक प्रशासन की ओर कहीं भी अलाव नही जलवाए जा सकें है । यहां पर आने वाले सैलानियों व राहगीरों को ठिठुरन भरी ठंड का सामना करना पड़ रहा है । कस्बा मिश्रित में तहसील प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन व्दारा संयुक्त रूप से नगर के तहसील चौराहा , मछरेहटा चौराहा , परसौली चौराहा , धर्मशाला चौराहा , नहर चौराहा , स्टेशन रोड आदि सार्वजनिक जगहों पर सुबह , शायं अलाव की व्यवस्था कराई जाती थी । जिससे तहसील में आने वाले वादकारियों और रांहगीरों को अलाव तापने से कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिल जाती थी । परंतु इस बार नगर के किसी भी प्वाइंट पर तहसील प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था अभी तक नहीं कराई गई है । जब कि कस्बा मिश्रित हमेशा से त्याग और तपस्या का केंद्र बिन्दु रहा है । यहां पर स्थित महर्षि दधीचि आश्रम के महादानी महर्षि दधीचि ने लोक कल्याण हेतु देवताओं को अपनी अस्थियों तक का दान दे दिया था । जिससे देव दर्शन करने हेतु यहां सैकड़ों यात्री भी आते है ।
मेला मैदान में निर्मित रैन बसेरे में लगा रहता ताला ।
कस्बा मिश्रित के मेला मैदान में निर्मित रैन बसेरे में हमेशा ताला बंद रहता है । जब कि प्रत्येक वर्ष ठंड के मौशम में गरीब , असहांय एवं यात्रियों के ठंड से बचाव हेतु नगर पालिका प्रशासन व्दारा रैन बसेरे के कमरों में गद्दा , कम्बल की व्यवस्था कराकर ठंड से बचाव की व्यवस्था कराई जाती थी । परन्तु इस बार तहसील प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन व्दारा अभी तक कोई व्यवस्था नही कराई गई है । रैन बसेरे के अंदर व बाहर दोनों गोटों में ताला बंद चल रहा है ।