
पीड़ित ने लगाई क्षेत्राधिकारी से न्याय की गुहार
बेनीगंज/हरदोई_कोतवाली क्षेत्र के उमरारी गांव निवासी महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रानू ने क्षेत्राधिकारी हरियावा को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने अपने गांव निवासी अमित उर्फ वीरेंद्र सिंह पुत्र संजय सिंह को गन्ना की फसल बोने हेतु अपना 12 बीघा खेत ठेके पर दिया था जिसका पच्चीस हजार रुपए अभी बाकी है। बताया कि ठेके की अवधि गन्ना फसल समाप्त होने तक थी। बावजूद इसके अमित उर्फ वीरेंद्र सिंह ने गन्ने की फसल काटकर उसमें जबरन गेहूं की फसल बोने हेतु खेत की जुताई कर दी। मना करने पर अमित सिंह, दिनेश पुत्र रामपाल, राजू पुत्र उमेश एक राय होकर गाली गलौज करते हुए फौजदारी पर आमादा हो गए और मारपीट की। घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। तभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए 18 दिसंबर को रविवार की रात आरोपी ट्रैक्टर लेकर पीड़ित के मकान के पास आए और उसकी बाउंड्रीवॉल में टक्कर मार कर गिरा दिया जिससे पीड़ित का काफी नुकसान हो गया। साथ ही पीड़ित के बड़े भाई गुड्डू सिंह से कहा कि गोली मार देंगे। पीड़ित उक्त दबंगों से काफी भयभीत है। पीड़ित महेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार इसके पूर्व भी आरोपी गण कई बार उसे व उसके परिवारी जनों को प्रताड़ित कर चुके हैं जिसके संबंध में स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत हैं। उसने विपक्षीगणों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी हरियावा से न्याय की गुहार लगाई है। क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक बेनीगंज को आवश्यक कार्यवाही के आदेश दिए हैं।