प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभान्वित लाभार्थियों का सम्मान समारोह

सीतापुर उपायुक्त उद्योग ने बताया कि शासन/ उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभान्वित लाभार्थियों का सम्मान समारोह एवं उनके उत्पाद का प्रर्देशन को मुख्य विकास अधिकारी महोदय सीतापुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा लाभार्थियों से संवाद किया गया जिसमें प्रधानमंत्री रोजगार योजना की लाभार्थी श्रीमती केसरी वर्मा के पति श्री उत्तम वर्मा द्वारा कृषि यंत्र बनाये जाने की इकाई स्थापित की गयी है, उनके द्वारा कृषि यंत्रों के निर्माण से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। मोहम्मद असलम द्वारा रेडीमेड गारमेंट निर्माण की इकाई स्थापित की गयी हैं उनके द्वारा रेडीमेड वस्त्रों के निर्माण के सम्बन्ध में जानकारी साझा की गयी।

कार्यक्रम में लगभग 26 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इन सभी नव उद्यमियों द्वारा अपने-अपने उद्योगों/सेवा क्षेत्र की इकाईयों के सम्बन्ध में अपने अनुभवों से अवगत कराते हुए शासन द्वारा संचालित उक्त दोनों योजनाओं की उपयोगिता बताई गयी। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग द्वारा योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए लाभार्थियों से अपेक्षा की गयी कि यदि उन्हें कहीं कोई कठिनाई आये तो वह उनके कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें