
*मड़ियाहूं समाजसेवी जज सिंह अन्ना के साथ रेल यात्रियों ने मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को 19 दिसंबर को हो रहे रेल रोको आंदोलन का ज्ञापन सौंपा*
अरुण कुमार दूबे
प्रयागराज
जिसमें रेल यात्रियों ने मांग किया है कि हमारी 5 सूत्रीय मांगे मानी जाएं अन्यथा यह रेल रोको आंदोलन जारी रहेगा रेल यात्रियों की मांग है कि प्रयागराज से चलकर जौनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 04383/04384 कोहरे के कारण 1 दिसंबर से बंद की गई है तत्काल चलाई जाए दूसरी मांग है कि जौनपुर से प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 04245/04246जो सुबह जौनपुर से चलती है तत्काल समय सारणी बदलकर 5.20बजे जौनपुर से चलाई जाए तीसरी मांग है कि मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर सोहेलदेव एक्सप्रेस का ठहराव दिया जाए चौथी मांग है कि प्रयागराज संगम से जौनपुर जं के बीच दोहरीकरण तत्काल किया जाए पांचवी मांग है कि जफराबाद जंक्शन से जंघई जंक्शन के बीच सभी हाल्ट स्टेशनों के प्लेटफार्म ऊंचे किए जाएं और बिजली-पानी सुविधाएं दी जाएं यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो यह रेल रोको आंदोलन लगातार चलता रहेगा और लगातार रेल पटरी पर रेलयात्री कूदते रहेंगे।