श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन माखन चोरी लीला का श्रवण कर श्रद्धालुओं ने किया अपने जीवन को धन्य

पिसावा: श्री विश्वम्बर बाबा मंदिर ग्राम दीवा हमीरपुर में एकादशी उद्यापन के उपलक्ष में चल रही श्री मद् भागवत कथा के षष्ठ दिवस की कथा में आचार्य हरिकृष्ण कौशिक जी ने भगवान की माखन चोरी लीला , गिर्राज पूजन , कंश बध आदि लीलाओं का वर्णन किया आचार्य जी ने बताया प्रभु ने सोना , पैसे आदि को नहीं चुराया केवल मक्खन चुराया भगवान के घर मे नॉ लाख गायों का माखन होता था फिर भी भगवान ने माखन चुराया ये केवल एक लीला थी गोपियों को दर्शन देने की बाकी भगवान कभी चोरी नहीं करते इस अवसर पर आयोजक परिवार नेत्रपाल शर्मा (पुलिस) खचेरमल शर्मा (अध्यापक) ओमवीर सिंह (अध्यापक) धर्मवीर शर्मा जी के साथ हजारों लोग कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें