
पिसावा: श्री विश्वम्बर बाबा मंदिर ग्राम दीवा हमीरपुर में एकादशी उद्यापन के उपलक्ष में चल रही श्री मद् भागवत कथा के षष्ठ दिवस की कथा में आचार्य हरिकृष्ण कौशिक जी ने भगवान की माखन चोरी लीला , गिर्राज पूजन , कंश बध आदि लीलाओं का वर्णन किया आचार्य जी ने बताया प्रभु ने सोना , पैसे आदि को नहीं चुराया केवल मक्खन चुराया भगवान के घर मे नॉ लाख गायों का माखन होता था फिर भी भगवान ने माखन चुराया ये केवल एक लीला थी गोपियों को दर्शन देने की बाकी भगवान कभी चोरी नहीं करते इस अवसर पर आयोजक परिवार नेत्रपाल शर्मा (पुलिस) खचेरमल शर्मा (अध्यापक) ओमवीर सिंह (अध्यापक) धर्मवीर शर्मा जी के साथ हजारों लोग कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं