युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित जोन स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित जोन स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 

 

 

संवाददाता

 

आगरा/क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित जोन स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में किया गया। जिसमें आगरा मण्डल एवं अलीगढ़ मण्डल के खिलाडियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जोन स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ संयुक्त विकास आयुक्त शशिमौलि मिश्र द्वारा गुब्बारे उड़ाकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि का स्वागत जिला युवा कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह सागर के द्वारा बुके भेंट कर एवं बैज कैप लगा कर किया गया। विशिष्ट अतिथि में उप निदेशक, युवा कल्याण एवं प्रारद आगरा मण्डल, आगरा आदित्य कुमार का स्वागत क्षेयुक अधिकारी अशोक कुमार तिवारी द्वारा बैज लगा कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को खेल भावना की शपथ दिलाते हुए प्रतियोगिता शुभारम्भ की घोषणा की। जोन स्तरीय प्रतियोगिता के समापन आदित्य कुमार उप निदेशक, युवा कल्याण एवं प्रारद द्वारा विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किया गया।

मुख्य अथिति ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए उनको खेल को खेल भावना से खेलने एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनायें दीं। कार्यक्रम के आयोजन में कमलेश जाटव महानगर उपाध्यक्ष उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में हरदीप सिंह हीरा,शकील, सुभाष,नेत्रपाल सिंह,केपी सिंह एवं उनकी टीम द्वारा आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में विक्रम सिंह,प्रेमप्रताप सिंह,पुनीत कुनार,रवि अरेला,अनुराग सिंह, सुरेश प्रताप सिंह क्षेयुक अधिकारी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें