
शहीद हरेश सिंह के गांव बसई में शांति पाठ और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
आगरा। ताज नगरी आगरा की खेरागढ़ तहसील के गांव बसई के लाल हरेश सिंह नौसेना में विशाखापट्टनम में तैनात थे। बीते दिनों उनका ड्यूटी के दौरान अचानक से निधन हो गया। नौसेना के जवान हरेश सिंह को योगी सरकार ने शहीद का दर्जा देते हुए उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बसई में किया। शनिवार को शहीद की आत्म शांति के लिए शांति पाठ और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। शांति पाठ दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक और श्रद्धांजलि सभा शाम चार बजे से छः बजे तक होगी। जिसमें श्रद्धांजलि देने वालों में जनप्रतिनिधियों समेत तमाम राजनेता, समाज सेवी, क्षेत्रीय नेता, यूपी सरकार के होमगार्ड और कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति भी रहेंगे।