
यूजीसी काले कानून को लेकर भाजपा कार्यकर्ता नाराज अपने पद से दे रहे त्याग पत्र
मिश्रित सीतापुर / यूजीसी काले कानून को लेकर जहां देश भर में बिरोध प्रदर्शन चल रहा है । वही भाजपा की रीढ कहे जाने वाले दर्जनों कार्यकर्ता भी पार्टी से त्याग पत्र देकर भाजपा के किसी भी कार्यक्रम शामिल न होने की चेतावनी दे रहे है । आपको बता दें कि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा मिश्रित देहात आलोक मिश्रा , मंडल महामंत्री युवा मोर्चा सुभांसू शुक्ला , सरसंई बूथ अध्यक्ष आशीष मिश्रा आदि का आरोप है । कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी व्दारा जिस उद्देश्य को लेकर भाजपा का गठन किया गया था । आज पार्टी उस उद्देश्य से भटक रही है । पार्टी के श्रेष्ठ पदाधिकारियों व्दारा यूजीसी काला कानून लागू करके सामान्य वर्ग के बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है । जिसको देखते हुए विधान सभा मिश्रित के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता अपने पद से त्याग पत्र देकर पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में शामिल न होने की चेतावनी दी है ।