कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।

सीतापुर जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों, योजनाओं एवं विभागीय कार्यों की गहनतापूर्वक समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न इंडीकेटर्स पर जनपद की प्रगति को देखा तथा धीमी प्रगति वाली योजनाओं में सुधार के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें, अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना से पात्रों को लाभान्वित किये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहन मिलेगा एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आयेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से लक्षित लाभार्थियों की सूचनाओं का संकलन कराते हुए पात्रों को लाभान्वित किया जाये। मरम्मत योग्य आंगनबाड़ी केन्द्रों को चिन्हित करते हुये उनकी मरम्मत एवं अवस्थापना सुविधाओं में सुधार हेतु त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
‎ जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त किये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाये। सभी केन्द्रों पर आवश्यक उपकरणों इन्फेंटोमीटर, स्टीडियोमीटर, वजन मशीन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा बच्चों की लम्बाई, माप आदि का त्रुटिरहित विवरण पोषण ट्रैकर पर अपलोड किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि वी0एच0एस0एन0डी0 सत्रों को व्यापक रूप से आयोजित कराया जाये। वी0एच0एस0एन0डी0 के सभी सत्रों में समस्त तैनात कार्मिक समय से निर्धारित उपकरणों एवं दवाओं के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम किये जाने पर विशेष ध्यान दिया जाये। वी0एच0एस0एन0डी0 सत्रों के दौरान गोद भरायी एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम मा0 जनप्रतिनिधिगणों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कराया जाये। वी0एच0एस0एन0डी0 सत्रों को मेले के रूप में आयोजित कराये जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र के दौरान टी0एच0आर0 का वितरण भी कराया जाये। वी0एच0एस0एन0डी0 सत्रों के आयोजन से पूर्व सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक अवश्य आयोजित की जाये तथा इसमें सभी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। आशा, आंगनबाड़ी एवं एएनएम की क्लस्टर मीटिंग का भी आयोजन समय से कराया जाये।
‎ जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गर्भवती महिलाओं से संबंधित विवरण का भी रजिस्टर अद्यतन रखा जाये तथा इसमें आवश्यक सूचनाएं शुद्धता के साथ भरी जाये। गर्भवती महिलाओं, बच्चों को मानकों के अनुरूप पोषाहार का वितरण सुनिश्चित कराया जाये। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाये तथा उनकी जरूरी जांचें समय से करायी जायें। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त प्रकार की डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण शुद्धता के साथ समय से कराया जाये तथा अभिलेखों को भी अद्यतन रखा जाये। सभी आंगनबाड़ी केन्द्र निर्धारित मानकों के अनुरूप संचालित हो तथा नियमानुसार हाट कुक्ड मील का भी वितरण सुनिश्चित किया जाये। गुणवत्तापूर्ण होम विजिट भी मानकों के अनुसार सुनिश्चित किया जाये।
‎ बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें