मीरा शहीद शाह बाबा और मद्दी शहीद शाह बाबा का मनाया गया सालाना उर्स पाक

मीरा शहीद शाह बाबा और मद्दी शहीद शाह बाबा का मनाया गया सालाना उर्स पाक

नैमिष टुडे/सवाददाता
सगरा सुन्दरपुर प्रतापगढ़ । लीलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हंडौर डीह में हर साल कि तरह इस साल भी बड़े धूमधाम वा शानो शौकत के साथ मनाया गया हजरत मीरा शहीद शाह बाबा और मद्दी शहीद शाह बाबा का सालाना उर्स पाक। दोपहर नमाज के बाद मीरा शहीद शाह बाबा के आस्ताने से चादर उठकर इमामबाड़ा होते हुए मद्दी शहीद शाह बाबा के आस्ताने पर पहुंची जहां सभी जायरीन पहुंचकर बाबा के आस्ताने पर माथा टेका और अपने घर परिवार वालों के लिए अमन चैन की दुवा मांगी। वही जनपद प्रतापगढ़ से आय कवाल रशीद वारसी और ताहिर वारसी ने मद्दी शहीद शाह बाबा के आस्ताने पर एक से बढ़कर एक मजहबी कवाली पढ़ी।
भर दो झोली मेरे या मद्दी शहीद शाह बाबा

तेरे दर से ना जाऊंगा खाली

वही सभी जायरीन बारी बारी से पहुंचकर बाबा के आस्ताने पर चादर और फूल पेस करते रहे। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे जैसे कि दिलशाद अशरफ, जलाल शेख मस्जिद के इमाम जैनुल आब्दीन, इस्तेखार अहमद इमरान खान, सैफ मुंशी रजा, मंजूर ग्राम प्रधान नीतेश सिंह बीरू, कल्लन बेग जलील, निजाम गुफरान, शकील अब्दुल खलीक, शहज़ाद सलमान मोहम्मद अली, अफसर आदि लोग मौजूद रहे। इसका संचालन महमूद आलम नूरी ने किया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें