मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड एवं मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड एवं मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। शुक्रवार को आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड एवं मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सर्वप्रथम सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की गयी। विगत माह की अपेक्षा इस माह में आगरा की रैंक 61वें, मथुरा की रैंक 63, फिरोजाबाद की 42 और मैनपुरी 25वें स्थान पर रहा। रैकिंग में सुधार लाने हेतु आयुक्त द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास कार्यक्रमों की तुलनात्मक समीक्षा की गयी।

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अन्तर्गत दशमेत्तर एवं पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना में चारों जिलों में खास प्रगति नहीं होने पर इसी माह में सुधार हेतु निर्देशित किया। ग्राम्य विकास में आगरा, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति में मैनपुरी और फिरोजाबाद, नियोजन विभाग के फैमिली आई में आगरा व मैनपुरी, पर्यटन राज्य योजना में आगरा, पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षण में फिरोजाबाद की खराब रैंक पर सम्बन्धित अधिकारियों को कार्य प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिए। आई सी डी एस पोषण अभियान में चारों जिलों की प्रगति खराब रही। सुधार लाने हेतु ठोस कदम उठाये जाने के निर्देश दिए। पीडब्लूडी द्वारा आगरा, फिरोजाबाद और मथुरा में धीमी गति से किए जा रहे सेतुओं व नई सड़कें के निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। सीएम युवा उद्यमी विकास में फिरोजाबाद और मथुरा की प्रगति में सुधार लाया जाए। लोक शिकायत में निर्माण कार्यों से जुड़ी लंबित परियोजनाओं कार्य त्वरित व गुणवत्तापूर्ण कर चारों जिलों की रैकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। निर्माणाधीन वृहद गौसंरक्षण केन्द्र में विगत माह सिर्फ बमनई कला में एक गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। अन्य 7 स्थलों पर विगत दो माह से कोई प्रगति नहीं होने पर मण्डल आयुक्त महोदय नाराजगी व्यक्त की गयी और सम्बन्धित अधिकारी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। चारों जिलों में लगातार अभियान चलाते हुए आवारा गोवंश को संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए। गौशाला से लिंक गोचर भूमि सम्बन्धी योजना का व्यापक रूप से प्रचार किया जाए। अवशेष गो आश्रय स्थलों को सीसीटीवी कैमरे से आच्छाादित किया जाए। ठण्ड से बचाव हेतु समुचित व्यवस्था बनी रहे। सभी मुख्य विकास अधिकारी उपरोक्त सभी का अनुपालन सुनिश्चित करायें।

पंचायती राज की समीक्षा में निर्देश दिए गये कि लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष 10 ग्रामों को ओडीएफ प्लस माॅडल ग्राम बनाये जाने की सभी आवश्यक कार्यवाही की जाए। पंचायत भवनों में जन सेवा केन्द्रों की सेवा को सतत रखा जाए, साथ ही आगरा और मथुरा में अवशेष पंचायत सहायकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूर्ण करायी जाए। मैनपुरी से पंचायत उत्सव भवन की डीपीआर जल्द फाइनल कर अनुमोदन हेतु शासन में प्रेषित की जाए। शिक्षा विभाग में मण्डल में अवशेष 10 परिषदीय विद्यालयों को बाउण्ड्रीवाॅल निर्माण से संतृप्त किया जाए। फर्नीचर पैरामीटर्स में भी सभी विद्यालयों को संतृप्त बनाए जाने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान कार्ड समीक्षा में विगत माह मथुरा में सबसे कम गोल्डन कार्ड बनाये जाने एवं लाभार्थी प्रतिशत के सापेक्ष आगरा में सबसे कम गोल्डन कार्ड बनाये जाने पर आगरा और मथुरा में गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में सभी सरकारी विभागों में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जो किसी भी कैशलेस योजना में शामिल नहीं है, उन सभी को इस योजना से लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। पीएम सूर्य घर योजना मुफ्त बिजली योजना में निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस योजना का प्रचार प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा प्लांट स्थापित किए जाएं। कृषि विभाग के अन्तर्गत मथुरा जिले में किसान पंजीयन प्रगति में तेजी लाने एवं चारों जिलों में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास किए जाएं। ग्राम्य विकास के तहत पीएम आवास ग्रामीण में मथुरा और मैनपुरी में शत प्रतिशत प्रगति की जाए। डे एनआरएलएम में निर्देश दिए कि फण्ड आ चुका है, समूहों को फण्ड जारी किया जाए।
महिला कल्याण के अन्तर्गत रानी लक्ष्मीबाई योजना की समीक्षा में अवगत कराया गया कि विगत एक माह में जिला संचालन समिति की बैठक आयोजित कर मण्डल में लगभग 170 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। निर्देश दिए कि सभी लंबित प्रकरणों को निक्षेपित किया जाए। शादी अनुदान योजना में मथुरा में सबसे कम व्यय होने पर ज्यादा से ज्यादा आवेदन कराये जाने के प्रयास किए जाएं। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की गयी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना में आवंटन के सापेक्ष व्यय प्रतिशत में मथुरा और फिरोजाबाद की प्रगति में सुधार लाया जाए। खाद्य रसद में निलबिंत राशन दुकानों के अवशेष सभी प्रकरणों का निस्तारण किया जाए एवं मथुरा और मैनपुरी में निर्माणाधीन माॅडल राशन दुकानों का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण किया जाए।
मण्डल में 50 करोड़ की लागत से ऊपर की योजनाओं की समीक्षा की गई। आगरा मण्डल में कार्यदायी संस्था सेतु निगम, जल निगम नगरीय, जल निगम ग्रामीण, राजकीय निर्माण निगम, सी एंड डी एस आदि द्वारा किए जा रहे धीमी गति से विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं अन्य परियोजनाओं में किन्हीं कारणों से बाधा आने पर सम्बन्धित मुख्यालय अथवा शासन से समन्वय कर निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त उमेश मणि त्रिपाठी, अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, जिलाधिकारी मैनपुरी अंजनी कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी फिरोजाबाद रमेश रंजन, मथुरा जिलाधिकारी सी पी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मैनपुरी श्रीमती नेहा बंधु, मुख्य विकास अधिकारी फिरोजाबाद शत्रोहन वैश्य एवं समस्त मण्डलीय अधिकारी मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें