
सहारनपुर में कारोबारी से करोड़ों की GST धोखाधड़ी, दिल्ली निवासी युवक पर आरोप, पीड़ित ने SSP से लगाई न्याय की गुहार..
नैमिष टुडे/संवाददाता
सहारनपुर में एक फर्नीचर कारोबारी के साथ करोड़ों रुपये की जीएसटी और साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित नवाब अहमद ने सोमवार को एसएसपी को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी फर्म ‘नवाब एंटरप्राइजेज’ के नाम से फर्जी तरीके से लेनदेन कर बड़ा आर्थिक अपराध किया गया है। पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। नवाब अहमद, जो साबरी का बाग, इंदिरा चौक, थाना मंडी सहारनपुर के निवासी हैं, ने बताया कि उनकी मृतक बहन के मुंहबोले भाई ने उन्हें पहले विश्वास में लिया। आरोपी, जो यमुना विहार, उत्तर-पूर्वी दिल्ली का निवासी है, सहारनपुर आकर उनके पास रहने लगा। इसी दौरान उसने चतुराई से नवाब अहमद की ई-मेल आईडी, पासवर्ड और जीएसटी नंबर हासिल कर लिए। इसके बाद आरोपी ने नवाब एंटरप्राइजेज फर्म के नाम से फर्जी बिल काटने शुरू कर दिए। नवाब अहमद का आरोप है कि जब उनके मोबाइल पर ओटीपी आने लगे और उन्होंने इस बारे में पूछा, तो आरोपी ने जीएसटी टैक्स जमा करने का बहाना बनाया। यह धोखाधड़ी लगभग तीन से चार वर्षों तक चलती रही। वर्ष 2019 से 2021 के बीच आरोपी ने फर्म के जीएसटी खाते से नवाब अहमद का बैंक खाता हटाकर अपना खाता जोड़ दिया। उसने फर्म से जुड़े ई-मेल और मोबाइल नंबर भी बदल दिए। इस अवधि में करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई और सरकारी जीएसटी टैक्स की फर्जी तरीके से चोरी की गई। मामले की जानकारी इनकम टैक्स विभाग से मिलने पर नवाब अहमद को धोखाधड़ी का पता चला। जब उन्होंने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद मिला। पीड़ित ने 7 नवंबर 2025 को एसएसपी सहारनपुर को शिकायत दी, जिसे आगे की कार्रवाई के लिए साइबर थाना भेज दिया गया। नवाब अहमद का कहना है कि साइबर थाना से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इसके विपरीत, 21 अक्टूबर 2025 को बिना निष्पक्ष जांच के उनके खिलाफ ही थाना मंडी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया, जबकि वे स्वयं इस धोखाधड़ी के शिकार हैं। पीड़ित ने निष्पक्ष जांच और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।