पोषण पंचायत कार्यक्रम के तहत राज्य महिला आयोग की सदस्य 08 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी सम्मिलित

पोषण पंचायत कार्यक्रम के तहत राज्य महिला आयोग की सदस्य 08 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी सम्मिलित

नैमिष टुडे/संवाददाता
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को पूर्वान्ह 10 बजे बाबा घुश्मेश्वरनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगी। पूर्वान्ह 11.30 बजे निरीक्षण भवन लालगंज आयेंगी। महिला आयोग की सदस्य पोषण पंचायत कार्यक्रम के अन्तर्गत दोपहर 12.15 बजे जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा निर्धारित स्थल पर आंगनबाड़ी निरीक्षण, अन्न प्रासन्न एवं गोद भराई कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी, दोपहर 12.30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लालगंज में महिलाओं एवं आशा कार्यकत्री के साथ संवाद कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी, अपरान्ह 1.30 बजे लालगंज ब्लाक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्री को प्रशस्ति पत्र व सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। अपरान्ह 3 बजे कोतवाली लालगंज में महिला हेल्पडेस्क एवं सीसीटीवी कन्ट्रोम रूम का निरीक्षण करेंगी। अपरान्ह 4 बजे निरीक्षण भवन लालगंज आयेंगी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें