जनपद में 07 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रमुख मन्दिरों में होगा अखण्ड रामायण पाठ

जनपद में 07 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर प्रमुख मन्दिरों में होगा अखण्ड रामायण पाठ

नैमिष टुडे /संवाददाता
प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त खण्ड विकास अधिकारियों व समस्त अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जनपद में दिनांक 07 अक्टूबर 2025 को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर जनपद की प्रमुख मन्दिरों में महर्षि वाल्मीकि रचित ‘‘रामायण’’ के अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। उन्होने ने बताया कि यह पाठ जनपद के प्रमुख देव मंदिरों में भव्यता और श्रद्धा के साथ होगा। उन्होंने कहा कि आदि कवि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण भारतीय संस्कृति, सामाजिक और मानवीय मूल्यों की अमूल्य धरोहर है। सीडीओ ने बताया कि जिले के प्रमुख मंदिरों, वाल्मीकि स्थलों और अन्य धार्मिक स्थानों पर दीप प्रज्ज्वलन, दीपदान के साथ 8, 12 या 24 घंटे का अखण्ड रामायण पाठ आयोजित होगा। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये सीडीओ ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थलों पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, ध्वनि और सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं। उन्होंने निर्देश दिया है कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों और भजन मंडलियों का चयन भी कर लिया जाये। आयोजन से संबंधित जानकारी, तस्वीरें और विवरण संस्कृति विभाग के पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को विभागीय समन्वय के साथ इसे भव्य, अनुशासित और गरिमामय ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिये है। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये जिला विकास अधिकारी के0एन0 पाण्डेय को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे बड़ी संख्या में इसमें शामिल होकर महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों से प्रेरणा लें और समाज में भाईचारे, सत्य तथा सदाचार के मूल्यों को स्थापित करने में सहयोग करें।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें