मिशन शक्ति के तहत कालाकांकर में मनरेगा कार्यो में महिला श्रमिकों का नियोजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मिशन शक्ति के तहत कालाकांकर में मनरेगा कार्यो में महिला श्रमिकों का नियोजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नैमिष टुडे /संवाददाता
प्रतापगढ़। विकास खण्ड सभागार कालाकांकर में मिशन शक्ति फेज 5.0 कि अन्तर्गत ष्मनरेगा कार्यों में महिला श्रमिकों का नियोजनष् विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव द्वारा की गयी। कार्यक्रम में महिला रोजगार सेवक धर्मावती, अनुपमा, रेखा, सायरा, रंजना त्रिपाठी एवं गांव से आयी महिला श्रमिकों ने प्रतिभाग किया। खण्ड विकास अधिकारी ने उपस्थित महिला श्रमिकों को मनरेगा योजना के बारे में विस्तार से बताया और उससे होने वाले लाभ के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में महिला श्रमिकों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया। खण्ड विकास अधिकारी ने उपस्थित महिला रोजगार सेवकों से एक -एक कार्य प्रत्येक गांव में केवल महिला श्रमिकों को नियोजित करके कराने का निर्देश दिया गया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें