
ग्राम पंचायत नई बस्ती के मनरेगा मजदूरों को नही मिल रहा कार्य ।
मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत नई बस्ती के मजरा जेहुरा निवासी विनोद , दिलीप , प्रेम , मत्तू , रानी , ऊषा देवी , सुनीता , राम भोली आदि 42 श्रमिक मिश्रित ब्लाक में पंजीकृत हैं । सभी मजदूर कई बार ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव से ग्राम पंचायत में कार्य की मांग कर चुके हैं । परंतु उन्हें कार्य नहीं दिया जा था । जिससे सभी श्रमिकों के परिवार भुखमरी के दौर से गुजर रहे हैं । इस लिए आज सभी श्रमिक मिश्रित ब्लाक आकर खंडविकास अधिकारी से कार्य की मांग की । उन्होने सभी को ग्राम पंचायत में कार्य उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है । इस सम्बंध में खंडविकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल ने बताया है । श्रमिक कार्य की मांग को लेकर आए थे । मास्टर रोल निकाला जा रहा है । ग्राम पंचायत में सभी को कार्य उपलब्ध कराने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया है ।