तमंचा और दो कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

तमंचा और दो कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर/ ब्यूरो अरुण कुमार दुबे /नैमिष टुडे

जौनपुर। नेवढ़िया थाना पुलिस ने सीतमसराय तिराहे पर दबिश देकर एक अभियुक्त को अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ व थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी सीतमसराय उपनिरीक्षक शिवभंजन प्रसाद की टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान अरुण सोनकर पुत्र पन्नालाल सोनकर, निवासी ग्राम मधुपुर थाना नेवढ़िया, उम्र लगभग 21 वर्ष के रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपराध स्वीकार करते हुए अपने ठिकाने से एक नाजायज तमंचा .315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद कराए। उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 202/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ पहले भी मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मुकदमा संख्या 197/25 धारा 115(2)/352/351(2) बीएनएस शामिल है।

गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक शिवभंजन सिंह, उपनिरीक्षक समरजीत बहादुर यादव, हेड कांस्टेबल सुशील पाण्डेय, हेड कांस्टेबल घनश्याम सिंह और हेड कांस्टेबल दीनानाथ भाष्कर शामिल रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें