
प्रतापगढ , आज के बच्चे कल के भविष्य शिशु भारती के पदाधिकारियों का सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह
प्रतापगढ। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती शिशु मंदिर /शिशु वाटिका चिलबिला के शिशु भारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम के अतिथिगण महुली वार्ड के सभासद दीपक उमर वैश्य,प्रबंध कार्यकारिणी समिति के सह व्यवस्थापक मुरारी लाल व उपाध्यक्ष नीरज तिवारी ने मां सरस्वती और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्पार्चन कर समारोह का शुभारंभ किया। तदुपरांत बहिनों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। विद्यालय की संचालिका विभा शुक्ला ने अतिथियों का परिचय कराते हुए शिशु भारती के माध्यम से बालक के अंदर बीजारोपित होने वाले गुणों कर्तव्य निष्ठा नेतृत्व संवेदनशीलता ईमानदारी कर्मठता तथा समयपालन के विषय पर शिक्षण के अतिरिक्त बताते हुए शिशु भारती के गठन की उपादेयता को रेखांकित किया।शिशु भारती अध्यक्ष के रूप में काव्या तिवारी, मंत्री नैंसी मौर्या, उपाध्यक्ष अन्वी पाण्डेय , सहमंत्री दिव्यांशी सिंह तथा सेनापति के रूप में तेजस जायसवाल सह सेनापति देवेश मिश्रा, स्वच्छता प्रमुख शिवांश शर्मा ,साज सज्जा प्रमुख अस्मिता तिवारी ,अनुशासन प्रमुख काव्य गुप्ता ,खोया पाया अनिकेत पटेल , आदि विभाग प्रमुखों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शिशु भारती के सभी पदाधिकारियों को अतिथि द्वारा माला पहनाकर उनका उत्साह भी बढ़ाया इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य और भारत के नागरिक बनेंगे किंतु इस प्रकार का जो सांगठनिक स्वरूप आज इनके मन में डाला जा रहा है उससे ये धीरे धीरे कई एक समाज जीवन के गुणों को आत्मसात कर लेंगे जो इनके अध्ययन के साथ साथ जीवन को यशस्वी बनाएगा। उपाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में भैया बहिनों की भूरि भूरि प्रशंसा की और उन्हें अपने दायित्व को निभाने के लिए प्रेरित किया । संचालन प्रीति सिंह ने किया किया। आभार ज्ञापन प्रधानाचार्य ने किया। वन्देमातरम के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।