छिबरामऊ पुलिस ने दो नफर वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

छिबरामऊ पुलिस ने दो नफर वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

हिमांशु द्विवेदी नैमिष टुडे

छिबरामऊ। जनपद कन्नौज में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत छिबरामऊ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ सुरेश कुमार सिंह की निगरानी तथा प्रभारी निरीक्षक विष्णुकान्त तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने दो नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला नाम रमेश चन्द्र पुत्र रामसनेही, निवासी ग्राम कूदेपुर, थाना छिबरामऊ (उम्र करीब 50 वर्ष) का है।

दूसरा अभियुक्त नईम पुत्र अब्दुल हबीब खाँ, निवासी मोहल्ला जेरकिला, थाना छिबरामऊ (उम्र करीब 50 वर्ष) है।

दोनों अभियुक्तों को नियमानुसार गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:

उप निरीक्षक,नीरज कुमार शर्मा

उप निरीक्षक,अरविन्द कुमार

हेड कांस्टेबल,राजकुमार

कांस्टेबल,प्रमोद कुमार

कांस्टेबल,विशाल कुमार

छिबरामऊ पुलिस की इस कार्रवाई से एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ है कि जनपद पुलिस अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें