छिबरामऊ में ऑटो चालक से रंगदारी मांगने और मारपीट करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में छिबरामऊ पुलिस को सफलता

छिबरामऊ में ऑटो चालक से रंगदारी मांगने और मारपीट करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में छिबरामऊ पुलिस को सफलता

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे 

छिबरामऊ। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में एक ऑटो चालक के साथ रंगदारी मांगने व मारपीट करने की घटना में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में पीड़ित अनुज कुमार राजपूत पुत्र शीशराम राजपूत निवासी ग्राम कायमपुर, थाना सौरिख ने 16 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शिकायत के अनुसार, सौरिख तिराहे पर तहसील गेट के सामने कुछ युवकों ने उसका ऑटो जबरन रोककर 5000 रुपये की रंगदारी मांगी और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। इस घटना को लेकर थाना छिबरामऊ में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ श्री सुरेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने उपनिरीक्षक दयाशंकर पांडेय की अगुवाई में शनिवार को सौरिख रोड बस स्टैंड, भैनपुरा के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान:

1. सौरभ पुत्र श्यामबाबू, निवासी मोहल्ला ऊँचा विरतिया, पानी वाली टंकी के पास, कस्बा व थाना छिबरामऊ।

2. दुर्गेश तिवारी पुत्र केशव तिवारी, निवासी ग्राम नौगाई, थाना छिबरामऊ।

दोनों अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास भी रहा है। सौरभ पर पूर्व में जी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, वहीं दुर्गेश तिवारी पर वर्ष 2015 में थाना सौरिख में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

उप निरीक्षक, दयाशंकर पांडेय

हेड कांस्टेबल,उमेश चंद्र

हेड कांस्टेबल, अमरनाथ

कांस्टेबल,अनुराग सिंह।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें