
आगरा , बजरंगदल जिला रामबाग ने दिया एसीपी छत्ता ,और थानों प्रभारियों को दिया ज्ञापन
विष्णु सिकरवार
आगरा। श्रावण महीने के शुरू होने के साथ ही बजरंगदल जिला रामबाग के कार्यकर्ताओं ने पूरा महीने मांस मदिरा, मछली बिरयानी की दुकान बंदी को लेकर और कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एसीपी छत्ता पीयूष कांत राय को ज्ञापन सौंपा।
कार्यकर्ताओं ने मांग करते हुए कहा कि श्रावण मास में सनातन परंपरा की आस्था को देखते हुए टेढ़ी बगिया से सौ फूटा रोड चौराहे को और टेढ़ी बगिया चौराहे से घाट चौराहे लगभग तीन किलो मीटर की दूरी के दौरान पड़ने वाली दोनों तरफ की मांस, मदिरा,मछली,बिरयानी की ठेलें व दुकानें पूर्ण तरीके से बंद करने की मांग की है।
जहां श्रावण मास में हजारों कांवड़िए आस्था का जल लेकर सोरों,कासगंज से आगरा आते हैं।
ऐसे में उनकी आस्था को किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही भाटिया पेट्रोल पंप से लेकर रामबाग चौराहे तक एक लेन को कांवड़ियों के लिए फ्री रखने की मांग की जिससे कांवड़ियों की सुविधा हो।
इस दौरान जिला अध्यक्ष रामेश्वर सिंह ,विभाग सेवा प्रमुख श्याम किशोर,विभाग सह संयोजक योगी,जिला संयोजक अनिल ,सह संयोजक नमित चौहान,सुरक्षा प्रमुख सूरज,गौरव,जय,अशोक,ललित, शेलू,अंकुश,विजय,लवलेश व दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।