
प्रतापगढ़ , श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत यातायात व डायवर्जन प्वाइंटों का स्थलीय निरीक्षण
श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत यातायात प्रभारी श्री सत्येन्द्र सिंह एवं डायल 112 प्रभारी श्री दौलत यादव द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात श्री अभिषेक सिरोही के साथ संयुक्त रूप से आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को क्षेत्र के डायवर्जन प्वाइंटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित स्थानों पर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को यातायात सुगमता, सुरक्षा व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही कांवड़ यात्रा मार्गों पर यातायात प्रतिबंध, मार्ग डायवर्जन एवं विशेष सावधानी हेतु तैनात पुलिस बल को सतर्क रहने का निर्देश भी प्रदान किया गया।*
कांवड़ यात्रा मार्गों पर साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, रूट प्लानिंग एवं इमरजेंसी रेस्पॉन्स हेतु भी सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है
प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आगामी दिनों में भी लगातार निरीक्षण व मॉनिटरिंग करते हुए शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।*