प्रतापगढ़ , थाना समाधान दिवस पर डीएम एवं एसपी ने लोगों की सुनी शिकायतें,

प्रतापगढ़ , थाना समाधान दिवस पर डीएम एवं एसपी ने लोगों की सुनी शिकायतें,

शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का जल्द और प्रभावी ढंग से समाधान करायें-डीएम

श्रावण मास के दृष्टिगत डीएम एवं एसपी ने बाबा भयहरणनाथ धाम का किया निरीक्षण

दिनांक 12 जुलाई 2025 प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी व पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना जेठवारा में दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को शिकायतों का जल्द और प्रभावी ढंग से समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जनता को न्याय मिले और थानों में उनकी समस्याओं का समाधान हो। थाना जेठवारा समाधान दिवस में 14 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। डीएम ने कहा कि थाना समाधान दिवस में जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें जिससे कि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायत को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े। जिलाधिकारी ने कहा कि जो फरियादी भी अपनी समस्या लेकर आये उनकी शिकायतों को गम्भीरता से सुनें। राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी शिकायतों का शत् प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करें, किसी भी शिकायत को अनदेखा न करें और उसका समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से समाधान किया जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने थाने में आये हुये जनता की समस्याओं को सहानुभूति के साथ सुने और जल्द से जल्द उनकी शिकायतों का निस्तारण करायें। इस अवसर पर सम्बन्धित अधिकारी व राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

थाना समाधान दिवस के उपरान्त श्रावण मास के दृष्टिगत डीएम एवं एसपी ने बाबा भयहरणनाथ धाम पहुॅचकर दर्शन-पूजन किया एवं मंदिर परिसर, प्रमुख मार्गो, जलाभिषेक स्थल एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रावण मास के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसका विशेष ध्यान दिया जाये। पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने बाबा भयहरणनाथधाम में लगे पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि मन्दिर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबन्द रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें