प्रतापगढ़ , मेरा युवा भारत के तत्वाधान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी कॉलेज कैंपस में 101 पौधों का हुआ पौधरोपण

प्रतापगढ़ , मेरा युवा भारत के तत्वाधान में ‘एक पेड़ मां के नाम’ पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी कॉलेज कैंपस में 101 पौधों का हुआ पौधरोपण

पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अति महत्वपूर्ण:- रोशन लाल उमरवैश्य

प्रधानमंत्री जी के “एक पेड़ मां के नाम” पर मेरा युवा भारत के तत्वाधान में आज चारू नर्सिंग कॉलेज भूपियामऊ में स्वच्छता एवं पर्यावरण पर एक संगोष्ठी एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।

पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान करने के उपरांत आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अति महत्वपूर्ण है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “एक पेड़ मां के नाम” का संदेश पूरे देश में प्रमुखता से चल रहा है। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए सभी से मां के नाम पर एक पेड़ लगाकर उसका संरक्षण करने का आवाह्नन किया। पोस्टर प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया जिसमें रूबी कुमारी प्रथम, ममता सोनी द्वितीय तथा संजना गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें मुख्य अतिथि ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रारंभ में मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन माई युवा भारत के वरिष्ठ लेखाकार विनय कुमार मिश्र ने एक पेड़ मां के नाम पर आयोजित कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर संक्षम फाउंडेशन के निदेशक प्रभात पांडे, नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य अजय सक्सेना, मुकेश मौर्य, प्रभारी अधिकारी एन0सी0बी0, पूर्व सहायक निदेशक सूचना आर0बी0 सिंह, राज्यप्रशिक्षक विश्वजीत सिंह आदि ने कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डाला। कॉलेज परिसर में सभी अतिथियों तथा छात्राओं द्वारा 101 पौधरोपित किए गए। वरिष्ठ लेखाकार विनय कुमार मिश्र ने सभी अतिथियों को शील्ड व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथा सभी को एक पेड़ मां के नाम की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विशेष पांडे, आयुष सिंह, श्याम नारायण पटेल, प्रांजल तिवारी आदि का विशेष योगदान रहा।

कॉलेज की छात्राओं चांदनी तथा ममता ने सभी को तिलक कर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें