
प्रतापगढ़ , आज कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज के नेतृत्व में देवकली वार्ड में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संविधान सभा के सदस्य, पूर्व रक्षा मंत्री, देश के महान दलित नेता, समाज सुधारक एवं भारत सरकार के पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित चौपाल का आयोजन किया गया l जहां उनके जीवन दर्शन के विषय में विस्तार से चर्चा हुई
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतापगढ़ कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज ने व संचालन सदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मो.वसीम ने किया l
अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार सरोज ने बाबू जगजीवन राम जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सम्पूर्ण जीवन में दलितों, वंचितों एवं शोषित वर्गों की आवाज को बुलंद किया और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया। उनके विचार आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मीरा देवी गौतम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बाबूजी के बताए मार्ग पर चलते हुए सामाजिक समानता एवं समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने बाबू जगजीवन राम जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राधे श्याम दूबे, कार्यालय सचिव रियाज सुल्तान, जिला सचिव एहसान अहमद,जितेंद्र सरोज, अबू शमा,अरबाज आलम, हरीश चंद्र, राम मनोहर, रितेश सरोज, जितेन्द्र सरोज,गोविंद सरोज, की उपस्थित रहे l