
लालगंज, प्रतापगढ़ , घर से लापता युवक का तीसरे दिन शव मिलने से हडकंप, हत्या का केस दर्ज
एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस
घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी डा0 अनिल कुमार
युवक की हत्या को लेकर शोकसंतप्त परिजन
युवक की हत्या को लेकर घटनास्थल पर जुटी भीड़
लालगंज, प्रतापगढ़। घर से लापता हुए युवक का रक्तरंजित शव तीसरे दिन बरामद होने से हडकंप मच गया। घटना को लेकर सांगीपुर पुलिस ने दो नामजद तथा कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या का अभियोग पंजीकृत किया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर जिले के पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी के निर्देश पर फोरेंसिक व स्वॉट टीम भी घटनास्थल पहुंची। सांगीपुर थाना क्षेत्र के ज्ञानीपुर निवासी सुरेश वर्मा का पुत्र राज वर्मा 18 बुधवार की शाम गांव के शिवम गिरि के साथ स्कूटी से कहीं जाने के लिए घर से निकला। देर रात वह घर वापस नहीं आया तब परिजन परेशान हो उठे। गुरूवार को मृतक युवक की मां अमरावती ने सांगीपुर पुलिस को बताया कि दो जुलाई की शाम छः बजे उसका पुत्र राज वर्मा गांव के ही शिवम गिरि के साथ निकला। देर शाम मृतक की मां ने राज को फोन किया तो राज एवं शिवम का मोबाइल बंद मिला। रात लगभग ग्यारह बजे शिवम गिरि ने पूछताछ में बताया कि राज किसी अज्ञात व्यक्ति की पल्सर बाइक से किठावर की तरफ चला गया। पीड़िता ने घटना को लेकर शिवम गिरि पर संदेह जताते हुए बेटे को गायब करने की बात कही है। तीसरे दिन शुक्रवार की सुबह पहाड़पुर के दखिनहा का पुरवा में मवेशी चराने गये ग्रामीणों ने एक मंदिर के समीप झाड़ी में एक युवक का शव देखा। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना सांगीपुर पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही एसओ सांगीपुर मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। थोडी देर में लालगंज सीओ आशुतोष मिश्र भी मौके पर पहुंच गये। घटना को लेकर ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए एहतियातन कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंची देखी गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजवाया। इधर घटनास्थल पर शराब की बोतल व खाने पीने का सामान भी देखा गया। शव पर काफी मिटटी जमी होने के कारण शुरू में पहचान नहीं हो पा रही थी। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाये गये हैं। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर रोते बिलखते परिजन भी पहुंचे। घटना को लेकर मृतक राज के भाई विपिन वर्मा की तहरीर पर सांगीपुर पुलिस ने शुक्रवार को गांव के शिवम गिरि तथा उसके मामा के लड़के अमेठी जिले के थाना संग्रामपुर निवासी अवधेश गिरि व कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। एसओ मनीष त्रिपाठी का कहना है कि केस दर्ज किया गया है, घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा। वहीं पुलिस युवक की मौत को लेकर कई बिंदुओं पर जांच में जुटी बतायी गयी। पुलिस घटना को प्रथम दृष्टया आशनाई से जोड़कर जांच की तरफ कदम बढ़ा रही है। इधर युवक की मौत को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा भी देखा गया। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि गुरूवार को ही युवक के गायब होने की पुलिस को सूचना मिल गयी थी। इसके बावजूद भी पुलिस उसकी तलाश में सक्रिय नहीं हो सकी।