लालगंज, प्रतापगढ़ , स्कूलों को पेयरिंग के नाम पर बंद करने से नाराज शिक्षकों ने प्रमोद तिवारी को सौंपा ज्ञापन

लालगंज, प्रतापगढ़ , स्कूलों को पेयरिंग के नाम पर बंद करने से नाराज शिक्षकों ने प्रमोद तिवारी को सौंपा ज्ञापन

राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने सरकार के निर्णय को बताया अविवेकपूर्ण, शिक्षकों को समर्थन का दिलाया भरोसा

 लालगंज कैम्प कार्यालय पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी को ज्ञापन सौंपते शिक्षकगण

 पुरवारा में दुर्घटना में मृतक की पत्नी को सात्वंना प्रदान करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी

लालगंज, प्रतापगढ़। प्राथमिक विद्यालयों में पेयरिंग के नाम पर स्कूल बंद करने से नाराज प्राथमिक शिक्षकों ने शुक्रवार को यहां राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। बड़ी संख्या में कैम्प कार्यालय में पहुंचे प्राथमिक शिक्षकों ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी से हजारों प्रधानाध्यापकों को भी सरप्लस घोषित कर पद समाप्त किये जाने को लेकर भी पीड़ा बतायी है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार का स्कूलों को मर्जर के नाम पर बंद करना पूरी तरीके से अविवेकपूर्ण फैसला है। उन्होने कहा कि दुनिया शिक्षा की तरफ बढ़ रही है और प्रदेश में भाजपा सरकार अशिक्षा का अंधकार फैला रही है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार का यह फैसला विद्यालयों की दूरी बढ़ाकर गरीब अनुसूचित तथा पिछड़े व कमजोर तबके के बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने का दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है। उन्होने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि वह तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना सरकार को इस निर्णय पर पुर्नविचार के लिए बाध्य करेंगे। वहीं उन्होनें कहा कि इसके बावजूद भी भाजपा सरकार स्कूलों को बंद करने की हठधर्मिता पर कायम रही तो 2027 में सरकार बदलते ही चौबीस घण्टे के भीतर स्कूल बंद करने के इस बेतुके निर्णय को निरस्त कर दिया जाएगा। उन्होने शिक्षकों को इस मुददे पर संघर्ष में समर्थन का भी भरोसा दिलाया। ज्ञापन देने वालों में संघ के अध्यक्ष संतोष मिश्र, रामपुर संग्रामगढ़ अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, सांगीपुर अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ल, विष्णु कुमार सिंह, हिमांशु ओझा, दीपक पाण्डेय, आशीष मिश्र, डॉ0 वीरेश सिंह, संजय सिंह, आशीष त्रिपाठी, सरिता वर्मा, स्मृति मिश्रा, दीप्ति मिश्रा, अमरीश मिश्र, इन्दुबाला त्रिपाठी, अर्पणा जायसवाल, श्यामजी कौशल, जमुना यादव, अर्चना यादव आदि रहे। इसके पहले राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मादामई गांव पहुंचकर हाल ही में अमृतलाल सरोज के पुत्र करन सरोज की आकस्मिक मृत्यु पर परिजनों से मिलकर दुख दर्द साझा किया। उन्होनें दुखी परिवार को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। पुरवारा गांव में भी राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने दुर्घटना में मृतक रामकेश सरोज की पत्नी अनीता देवी को कृषक दुर्घटना बीमा के तहत पांच लाख रूपये का शासकीय चेक प्रदान किया। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लालगंज कैम्प कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, छोटे लाल सरोज, केडी मिश्र, सुरेन्द्र सिंह ददन, प्रोफेसर डॉ0 राजकुमार पाण्डेय, रामू मिश्र, जितेन्द्र द्विवेदी, मुरलीधर तिवारी आदि रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें