
कछौना, हरदोई ,चौपहिया वाहन की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत
कछौना, हरदोई। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे (एनएच 731) पर बुधवार सायंकाल केदारनाथ पेट्रोल पंप के सामने एक चौपहिया वाहन ने साइकिल सवार मजदूर को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें साइकिल सवार की मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बताते चलें कोतवाली कछौना के ग्राम भवानीपुर (पतसेनी देहात) निवासी मजदूर रामखेलावन (50) पुत्र रामलाल बुधवार सांय कॉल कछौना से बाजार कर साइकिल से अपने घर जा रहा था, इसी दौरान लखनऊ हरदोई नेशनल हाईवे (एनएच 731) पर केदारनाथ फिलिंग पेट्रोल पंप के सामने चौपाइयां वाहन यू०पी० 30 सी०ए० 0269 ने साइकिल सवार मजदूर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार किसान दूर जाकर हाइवे पर ही सिर के बल गिर पड़ा, चौपहिया के अगले हिस्से में साइकिल फंसने के कारण चौपहिया वाहन चालक मौके से फरार नहीं हो पाये। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण काफी खून बह गया। जिससे मजदूर रामखेलावन की मौके पर दर्दनाक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस घटना से गांव में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।