
सीतापुर रामपुर मथुरा , 22 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध हालात में खेत में मिला, इलाके में सनसनी
रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जांच में जुटी
अनुज कुमार जैन
थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के ग्राम छतौनी में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के पास एक मक्के के खेत में 22 वर्षीय युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका शुक्रवार शाम करीब 7 बजे शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह गांव से करीब 50 मीटर दूर पप्पू गौतम के खेत में युवती का शव पड़ा मिला, जिसे देख परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया।
सूचना पर क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद व थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल व्याप्त है।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है।
फिलहाल गांव में मातम का माहौल है और लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।