
लालगंज, प्रतापगढ़ , अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर जगह जगह हुआ योगाभ्यास
सरस्वती विद्या मंदिर में योगाभ्यास करते एसडीएम व अन्य
लखनऊ स्थित आवास पर योगाभ्यास करते राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर लालगंज तहसील क्षेत्र में विभिन्न संस्थानांे व कार्यालयों पर योगाभ्यास को लेकर लोगों में उत्साह दिखा। उधर राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ स्थित आवास पर योगाभ्यास कर योग के जरिए शरीर को निरोगी रखने का संदेश भी दिया। नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में योगाचार्य जयप्रकाश पाण्डेय ने विभिन्न आसन, प्राणायाम का अभ्यास कराया। पजंजलि योग समिति के संयोजन मे आयोजित कार्यक्रम में यहां एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा, आचार्य रामअवधेश मिश्र, प्रधानाचार्य उमाशंकर मिश्र, प्रदोष नारायण सिंह, केशवराम ओझा, बृजेंद्र पाण्डेय मंटू आदि ने योगाभ्यास किया। वही नगर पंचायत सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने सभासदों व कर्मचारियों को योग के जरिए निरोगी जीवन का संकल्प दिलाया। यहां अनिकेत दुबे, विकास तिवारी, रोहित मिश्र, अरविंद मिश्र आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही ब्लाक सभागार अझारा स्थित भागवतदत्त महाविद्यालय, पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल में प्रकाशचंद्र मिश्र के संयोजन में योगाभ्यास हुआ। प्रधानाचार्य एसएन त्रिपाठी, कमलेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।