आगरा , 24 घंटे में पुलिस ने लूट का किया खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार, बाइक और नगदी बरामद

  • आगरा , 24 घंटे में पुलिस ने लूट का किया खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार, बाइक और नगदी बरामद

विष्णु सिकरवार

आगरा। थाना बसई अरेला पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर ही लूट की वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। फतेहपुर निवासी एक भट्ठा ठेकेदार से अपाचे बाइक और नकदी लूटने वाले तीन शातिर बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने लूटी गई बाइक, नकदी और वारदात में प्रयुक्त वाहन भी बरामद कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।

पुलिस की गिरफ्त में लूट के आरोपी तीनों युवक, बरामद की गई अपाचे बाइक और नकदी के साथ।

फतेहपुर निवासी ठेकेदार से की थी बाइक और नकदी की लूट

 

एसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून की रात तीनों लुटेरों ने ठेकेदार की काली अपाचे बाइक और नकदी लूट ली थी। ठेकेदार की शिकायत पर थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाई और एक विशेष टीम गठित कर सर्विलांस पूर्वी की मदद से मामले की जांच शुरू की गई।

सूचना के आधार पर पुलिस ने सबोरा की पुलिया के पास घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हनी उर्फ हरचरण, योगेंद्र यादव और विनोद के रूप में हुई है। तीनों आरोपी पिनाहट क्षेत्र के गांव कल्याणपुरा के रहने वाले हैं।

पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई अपाचे मोटरसाइकिल, नगदी और घटना में इस्तेमाल की गई एक अन्य बाइक भी बरामद की है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें