महमूदाबाद, सीतापुर , एडीएम नीतिश कुमार सिंह बने महमूदाबाद नगर पालिका परिषद के प्रशासक

महमूदाबाद, सीतापुर , एडीएम नीतिश कुमार सिंह बने महमूदाबाद नगर पालिका परिषद के प्रशासक

अनुज कुमार जैन

नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के अध्यक्ष का आकस्मिक निधन होने के पश्चात उप सचिव, नगर विकास अनुभाग-1, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा पत्र संख्या 2988/19-1-2025-1818976, दिनांक 06 जून 2025 को अध्यक्ष पद को रिक्त घोषित करते हुए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

उक्त आदेश के क्रम में उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 54 (क) के अंतर्गत, अध्यक्ष के रिक्त पद के कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन हेतु जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर द्वारा अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) नीतिश कुमार सिंह को महमूदाबाद नगर पालिका परिषद का प्रशासक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कार्य-सरकार हित में अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगी।

प्रशासक पद पर कार्य करने के लिए उन्हें किसी प्रकार का पृथक वेतन या भत्ता देय नहीं होगा। इस आदेश की प्रतिलिपि शासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित संबंधित निकायों को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी गई है।

यह नियुक्ति सुनिश्चित करेगी कि नगर पालिका परिषद महमूदाबाद के प्रशासनिक कार्यों का संचालन सुचारु रूप से होता रहे और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें