उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा बकरीद पर्व के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा बकरीद पर्व के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

जनपद प्रतापगढ़ में आगामी बकरीद पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 04.06.2025 को पुलिस लाइन स्थित टीम शेड में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ श्री शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में पीस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई

इस बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए गणमान्य नागरिकों, धर्मगुरुओं, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, पत्रकार बंधुओं एवं समाजसेवियों ने प्रतिभाग कर प्रशासन के साथ विचार-विमर्श किया एवं अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए

बैठक के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थितजनों से संवाद स्थापित करते हुए निम्न बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया:-*

पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए पुलिस एवं प्रशासनिक टीमें सतर्क एवं मुस्तैद रहेंगी।

आपसी सौहार्द, सद्भाव एवं भाईचारे की परंपरा को बनाए रखने के लिए सभी धर्मावलम्बियों एवं नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की गई। सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। आमजन से अपील की गई कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस या प्रशासन को दें।

पर्व के अवसर पर साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था की निरंतर निगरानी हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

धार्मिक स्थलों पर संयम एवं मर्यादा का पालन करने, कुर्बानी से जुड़े नियमों का ध्यान रखने, और किसी भी गतिविधि से परहेज़ करने की अपील की गई जो शांति व्यवस्था को प्रभावित कर सकती हो।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें