उत्तर प्रदेश जौनपुर , जिलाधिकारी जौनपुर व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में गंगा दशहरा, बकरीद और अन्य त्योहारों/कार्यक्रमों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

उत्तर प्रदेश जौनपुर , जिलाधिकारी जौनपुर व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में गंगा दशहरा, बकरीद और अन्य त्योहारों/कार्यक्रमों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

जौनपुर ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे

बैठक में निर्देश दिया गया कि बकरीद के अवसर पर सभी ईदगाहों में साफ-सफाई करायी जाए। जनपद में बर्ड फ्लू संक्रमण के दृष्टिगत कही भी खुले में मांस की बिक्री नही की जाएगी, इसके लिए उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी मांस की बिक्री करने वालों के साथ बैठक अवश्य कर लें।

कहा गया कि बकरीद के अवसर पर किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। पूर्व में निर्धारित स्थानों पर ही कुर्बानी की अनुमति होगी। यदि निर्धारित स्थानों के बाहर कुर्बानी की जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुर्बानी के उपरांत अपशिष्ट निस्तारण की सुनियोजित व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि नमाज परंपरागत स्थलों पर पढ़ी जाए और सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी।

गंगा दशहरा के अवसर पर 4 जून को स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। कहा गया कि 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान शुरू करने के भी निर्देश दिये गये। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सभी से बढ-चढ कर प्रतिभाग करने की अपील की गई। निर्देश दिया गया कि निर्धारित स्थान पर ही योग किया जाए, कोई भी व्यक्ति सड़क पर योग नही करेगा। गंगा दशहरा के दृष्टिगत मन्दिरों की सफाई कराने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान गोमती नदी में जलकुम्भी की सफाई कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी को दिये गये। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया गया कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत सभी अस्पातालों में आवश्यक दवाईयां, चिकित्सक और एम्बुलेंस उपलब्ध रहे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग के द्वारा सभी प्रकार की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है, पूर्व की भांति इस बार भी शान्तिपूर्वक त्योहार सम्पन्न कराये जायेंगे। उन्होने बताया कि गोकशी में लिप्त अपराधियों पर अभियान चलाये जा रहे है, जिसके लिए उन्होने शांति समिति के सभी सदस्यों से सहयोग करने की अपील भी की है। उन्होंने कहा कि पुरानी परम्परा से हटकर कोई नयी परम्परा शुरू नही की जाएगी।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें