उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , कबूतरबाजी प्रतियोगिता में विजेताओं को मिला पुरस्कार 

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , कबूतरबाजी प्रतियोगिता में विजेताओं को मिला पुरस्कार 

प्रतापगढ़। विगत दिनों हुई कबूतर बाजी उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्राफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया प्रतापगढ़ के जेल रोड स्थित क्रॉसिंग के पास नया मकान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष हाजी बाबा ताजुद्दीन चिश्ती ने टूर्नामेंट के चैंपियन विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया । इस दौरान मुख्य अतिथि हाजी बाबा ने कहा कि कबूतर शांति के प्रतीक है। यहां कबूतर पालन व कबूतरबाजी का शौक बहुत पुराना है। पीजेंस फ्लाइंग टूर्नामेंट विगत कई वर्षों से आयोजित किया जा रहे हैं। इसमें दर्जनों कबूतरबाजो ने नियमानुसार अपने-अपने कबूतर आसमान में उड़ाए थे। विजेताओं को पुरस्कार व नगद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मोहम्मद दयान चिश्ती ने विजेताओं को बधाई व मुबारकबाद दी । प्रथम पुरस्कार फिरोज अहमद को और दूसरा बाबू भाई उर्फ अहमद अली और तृतीय स्थान पर मोहम्मद तसलीम रहे। सभी विजेताओं को फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। इस मौके पर हाजी सगीर अहमद , इसरार अहमद, हाजी निसार अहमद , मोहम्मद तौसीफ रजा, हाजी बब्बे इलाहाबादी , निसार अहमद, विद्यासागर सोनी, हाफिज मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नदीम, तहसील रजा, राजेंद्र गुप्ता साहू, अब्दुल हमीद, अनवर आदि मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें