उत्तर प्रदेश जौनपुर ,महराजगंज ,एडीओ पंचायत के.के. पांडेय को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई 

उत्तर प्रदेश जौनपुर ,महराजगंज ,एडीओ पंचायत के.के. पांडेय को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई 

महराजगंज/ जौनपुर ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे 

महराजगंज, जौनपुर, 31 मई

शनिवार को विकास खण्ड महराजगंज के सभागार में एडीओ पंचायत श्री के.के. पांडेय के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने की, जबकि संचालन एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

समारोह में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपद अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह, मंत्री विजय भान यादव तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत संघ के जनपद अध्यक्ष रामअवध राम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने श्री पांडेय के सेवाकाल की प्रशंसा करते हुए उनके अनुशासन, समर्पण और सरल स्वभाव की सराहना की तथा उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

खंड विकास अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि श्री पांडेय ने अपने कार्यकाल में उत्कृष्ट कार्य संस्कृति स्थापित की, जो आने वाले अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी। डॉ. प्रदीप सिंह ने नए ग्राम पंचायत सचिवों को श्री पांडेय के सेवा भाव और अनुशासन से सीख लेने की सलाह दी।

इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष अवधेश उपाध्याय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी उमेंद्र यादव, विनय यादव, संतोष दुबे, सुरेंद्र यादव, शेष नारायण मौर्य, विकास यादव, विनय जायसवाल, ग्राम विकास अधिकारी श्री सत्येंद्र यादव, श्रीमती ज्योति सिंह, दिनेश सिंह, शशिकांत सोनकर, प्रदीप कुमार, दानबहादुर, केशरी प्रसाद, प्रमोद शर्मा, जयराम चौरसिया, संतलाल, सतीश मौर्य, वीसी अंकुर यादव, ऑपरेटर अभिषेक उपाध्याय, अंकित सिंह सहित विकास खंड के अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में सफाईकर्मी मौजूद रहे।

वक्ताओं ने श्री पांडेय के कार्यकाल को अनुशासित, सहज और सहयोगपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया, जिससे कर्मचारियों को सकारात्मक दिशा और प्रेरणा मिली।

अपने विदाई संबोधन में श्री पांडेय ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल में भरपूर सहयोग और सम्मान प्राप्त हुआ, जिसे वे जीवन भर याद रखेंगे।

कार्यक्रम के अंत में श्री पांडेय को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें