
सीतापुर महमूदाबाद , ग्राम चुनका में पानी की टंकी गिरने के मामले में ठेकेदार गिरफ्तार
अनुज कुमार जैन
पहला ब्लॉक के ग्राम चुनका में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाई गई पानी की टंकी दिनांक 29 मई 2025 को ढह गई थी। इस घटना के बाद जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने जांच समिति गठित कर मामले की गंभीरता से जांच कराई।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि टंकी निर्माण में गंभीर लापरवाही बरती गई और निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं किया गया। इसके आधार पर जल निगम के अधिशाषी अभियंता राजीव कुमार द्वारा ठेकेदार विजय कुमार पुत्र किशोरीलाल, निवासी भिटहरी, थाना चिनहट, जनपद लखनऊ के विरुद्ध थाना महमूदाबाद में मु0अ0सं0 197/25, धारा 316(5)/318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस अधीक्षक सीतापुर अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद वेदप्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना महमूदाबाद की पुलिस टीम ने अभियुक्त विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 197/25, धारा 316(5)/318(4) बीएनएस, थाना महमूदाबाद, जनपद सीतापुर
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: विजय कुमार
पिता का नाम: किशोरीलाल
निवासी: भिटहरी, थाना चिनहट, जनपद लखनऊ
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह
उप निरीक्षक अरविन्द कटियार
उप निरीक्षक दीपक राठौर,
एस एस आई विनोद गिरी
कांस्टेबल अखिलेश वर्मा
कांस्टेबल राहुल चौधरी