
उत्तर प्रदेश कन्नौज, पति की लंबी उम्र खुशी जीवन के लिए रखा व्रत
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
ठठिया कन्नौज। आज वट सावित्री पर्व दिन मंगलवार को मनाया गया हिन्दू मान्यताओं में सोमवती अमावस्या को शुभ ओर सौभाग्यवर्द्धक होता है
इस अवसर पर बहसुईया गांव में सुहागिन महिलाएं वट सावित्री की पूजा कर की ओर अपने पति के लंबी ऊमर के कामना करती रचना सोनी प्रभाती इन लोगो में मंदिरों, धार्मिक स्थलों या अन्य और कहीं जहां बरगद के पेड़ हैं, उसके नीचे महिलाएं पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना कर लाल सूत लेकर वट वृक्ष की परिक्रमा कर उसमें गठबंधन किया इस मौके पर महिलाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. खास तौर पर नवविवाहिता सोलह शृंगार कर पूजा करने पहुंची हैं.मान्यताओं के अनुसार बरगद के वृक्ष में भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों का वास होता है, इसलिए यहां पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. यह व्रत ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को की जाती है.