
उत्तर प्रदेश आगरा , ना एनओसी-ना नक्शा पास, बेखौफ चल रही फैक्ट्रियां: आखिर क्यों नहीं हो रही कार्यवाही
-डूब क्षेत्र में लंबे अर्से से मनमाने तरीके से बिना रोक-टोक संचालित हो रही फैक्ट्रियां, मुख्यमंत्री से शिकायत
-आवासीय क्षेत्र में नमकीन-मसालों की उड़ती धांस से वहां के निवासियों एवं राहगीरों में फैल रही बीमारियां
विष्णु सिकरवार
आगरा। शहर में जगह-जगह लोगों के स्वास्थ्य से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। बिना नियमों को पूरा करें एवं बिना मानकों के कई इलाकों में जो खाद्य पदार्थ शहर की जनता खा रही है वह इन अवैध फैक्ट्रीयों में बनाए जा रहे हैं। इन फैक्ट्री के संचालक कर्ताओं पर किसी भी विभाग की कोई एनओसी नहीं है और ना ही आवास विकास प्राधिकरण (एडीए) से जिन भवनों में यह फैक्ट्रियां संचालित हो रहीं है उनका नक्शा पास है। बड़ी-बड़ी अवैध फैक्ट्रियां शहर के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रही हैं। हिंदूवादी नेता एवं भारतीय हिंदू सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर फैक्ट्रियों की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि लंबे अर्से से बिना किसी विभाग से एनओसी प्राप्त किए एवं आवास विकास प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए इन फैक्ट्रीयों को अवैध रूप से मनमानी तरीके से क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है। आवासीय क्षेत्र में इन फैक्ट्रीयों में बनने वाले नमकीन-मसालों की क्षेत्र में उड़ती धांस से वहां के निवासियों एवं राहगीरों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। राहगीरों को वहां से सांस रोक कर निकालना पड़ता है। वही वहां के निवासियों को काफी समय से इस उड़ने वाली धांस से गंभीर बीमारियां भी होने लगी हैं। संस्था द्वारा इनके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इनके बारे में प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। ऐसा क्या कारण है कि नियम विरुद्ध संचालित हो रही इन अवैध फैक्ट्रियों पर कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। उन्होंने कहा है कि जनता के स्वास्थ्य से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। चाहे इसके लिए आंदोलन करना पड़े तो भी संस्था पीछे नहीं हटेगी इन फैक्ट्रीयों को बंद कराया जाएगा शहर में। शहर की जनता के साथ अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए इन फैक्ट्रीयों को बंद कराने की मांग की है। मनोज अग्रवाल ने कहा है कि इन दोनों फैक्ट्रीयों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाए।
इन अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रीयों की की गई है शिकायत
मुख्यमंत्री से की गई। शिकायत में बताया गया है कि मैसर्स मां वैष्णो फूड प्रोडक्ट खुशबू नमकीन ब्रांड, पता- 228 अनुराग नगर, बलकेश्वर महादेव मंदिर के पास 14 सितंबर 2024 को खाद्य विभाग द्वारा खाद्य पदार्थ पापड़ी मिक्सचर नमकीन का नमूना संकलित किया गया। जिसे खाद विश्लेषण द्वारा असुरक्षित घोषित किया गया है। यह फैक्ट्री डूब क्षेत्र (एनजीटी) नेशनल ग्रीन ट्यूवनल में चल रही है और इस फैक्ट्री मालिक राजू अग्रवाल के पास किसी भी विभाग की एनओसी भी नहीं है और ना ही एडीए से नक्शा पास है। वहीं दूसरी ओर मैसर्स सिंघल गृह उद्योग प्राइवेट लिमिटेड ब्रांड (आशीष मसाले) पता- 34/52 एम-33बी-4, अनुराग नगर, बल्केश्वर महादेव मंदिर के पास खाद्य विभाग द्वारा दिनांक 14 दिसम्बर 2024 को धनिया पाउडर का नमूना संकलित किया गया था अभी तक उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। इस फैक्ट्री संचालक के पास किसी भी विभाग की कोई भी (एनओसी) नहीं है और यह फैक्ट्री डूब क्षेत्र (एनजीटी) नेशनल ग्रीन ट्यूवनल में चल रही है और ना ही एडीए से नक्शा पास है, इस फैक्ट्री के मालिक गोविंद प्रसाद अग्रवाल हैं।
मनोज अग्रवाल ने शिकायत में कहा है कि जब इन दोनों फैक्ट्री मालिकों के पास किसी भी विभाग की (एनओसी) नहीं है और ना ही एडीए से नक्शा पास है एवं डूब क्षेत्र में फैक्ट्रियां बनाई गई है, तो उससे बिल्कुल साफ है कि यह दोनों फैक्ट्रियां सांठ-गांठ और बेखौफ होकर बिना किसी डर के संचालित की जा रही है और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा है कि संस्था इसे कतई मंजूर नहीं करेगी।