
उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ , विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी शिविर का आयोजन
विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी शिविर का आयोजन श्री राम बालिका इंटर कॉलेज चिलबिला में जिलाध्यक्ष नागेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में किया जा रहा है। शिविर में केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद पराण्डे जी द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि भारतीय संस्कृति से बढ़कर विश्व में कोई संस्कृति नहीं है कार्यकर्ता के गुण,सामाजिक समरसता स्वदेश प्रेम की भावना आदि के बारे में बताया गया। प्रांतीय संगठन मंत्री नितिन द्वारा कहा गया की बहनों को आगे बढ़ाने में पुरुष वर्ग और समाज का अहम रोल होता है हम सबको आपसी सामंजस्य बनाकर के समाज के उत्थान की ओर ध्यान देना चाहिए प्रतिभा सिंह एंटी रोमियो थाना कोतवाली नगर द्वारा महिला सुरक्षा , साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर आदि के विषय में जानकारी दी गई बलजीत कौर द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया गया द्वितीय सत्र में दुर्गावहिनी प्रांत संयोजिका दिव्या सिंह द्वारा वक्ता के अंदर कौन-कौन से गुण होने चाहिए बताया गया। मातृशक्ति प्रमुख प्रतापगढ़ वंदना मिश्रा जी द्वारा योग के समस्त आसन प्राणायाम आदि के विषय में जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रान्त सह संयोजिका सुभांगी सिंह ,मातृ शक्ति की सह संयोजिका रचना सिंह, ज़िला संयोजिका ऋचा सिंह, मातृशक्ति प्रमुख रूपापुर क्षेत्र नीलम श्रीवास्तव , मातृशक्ति प्रमुख पट्टी क्षेत्र अनुराधा मिश्रा,रेखा निषाद, जिला मंत्री मनीष ,कुंडा के जिलाध्यक्ष संजय , नागेंद्र शुक्ल ,गौ रक्षा प्रमुख पट्टी रामदास ,विभाग के मंत्री रविसेन,नगर के संयोजक रजनीश ,अंबिकेश आदि लोग उपस्थित रहें।