लालगंज, प्रतापगढ़, ऑल इण्डिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में चिल्डेªन पैराडाइज स्कूल के पन्द्रह बच्चों का हुआ चयन विद्यालय में समारोहपूर्वक सफल छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान

लालगंज, प्रतापगढ़, ऑल इण्डिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में चिल्डेªन पैराडाइज स्कूल के पन्द्रह बच्चों का हुआ चयन

विद्यालय में समारोहपूर्वक सफल छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान

ऑल इण्डिया सैनिक प्रवेश परीक्षा में सफल मेधावी बच्चों के साथ खुशी साझा करते शिक्षकगण

लालगंज, प्रतापगढ़। ऑल इण्डिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में चिल्डेªन पैराडाइज स्कूल लालगंज के पन्द्रह मेधावी बच्चों ने सफलता हासिल कर परचम लहराया है। बच्चों की सफलता पर शुक्रवार को विद्यालय में समारोहपूर्वक मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान हुआ। आल इण्डिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का परिणाम बीती गुरूवार को घोषित हुआ। जिसमें नगर के लालगंज स्थित चिल्डेªन पैराडाइज स्कूल के छात्र छात्राओं में अनन्या पटेल, वर्तिका तिवारी, अंशिका मिश्रा, दिव्यांशी मिश्रा, वैष्णवी पाण्डेय, अभिनव रजक, गौरव मिश्र, अक्षरा व आयुष गौतम का कक्षा नौ में चयन हुआ है। वही विद्यालय के छात्र आदर्श शुक्ल, योगेश कुमार, प्रियांशी द्विवेदी, प्रांजल यादव, आदेश पाण्डेय तथा अम्बिका सोनी का कक्षा छः की प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है। छात्र छात्राओं की सफलता पर शुक्रवार को विद्यालय के प्रबन्धक विकास मिश्र ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। प्रधानाचार्य आदर्श मिश्र ने बच्चों का माल्यार्पण व मुंह मीठा कराकर सम्मान किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक जनक शुक्ल, अनिषेक मिश्र, राजेन्द्र तिवारी, अनूप मिश्र, सरिता पाण्डेय, ज्योति शुक्ला, प्रतिभा मिश्रा आदि ने खुशी साझा किया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें