प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश, नदी में समा जाने से चार मासूम बच्चियों की मौत, कोहराम

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश, नदी में समा जाने से चार मासूम बच्चियों की मौत कोहराम

राजा भइया ने प्रभावित परिवारों की मदद को बढ़ाया हाथ, पार्टी की ओर से आर्थिक मदद की किया घोषणा

एसपी तथा एडीएम समेत अफसरों ने घटनास्थल का लिया जायजा, एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत से गम का माहौल

फोटो-03 घटना की जानकारी लेते जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भइया

बच्चियों की मौत की घटना की जानकारी लेते एसपी डा0 अनिल कुमार

घटना को लेकर रोते बिलखते परिजन

फाइल- स्वाती

फाइल- संध्या

फाइल- चांदनी

फाइल- प्रियांशी

प्रतापगढ़। जिले के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र में बकुलाही नदी में समा जाने से चार मासूमो की दर्दनाक मौत हो गयी। एक ही परिवार की तीन बच्चियों की मौत से परिवार पर दुख का पहाड टूट पड़ा है। मासूमो की मौत की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन मे हडकंप मच गया। वही घटना की जानकारी होते ही कुण्डा विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया भी क्षेत्रीय विधायक विनोद सरोज के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। राजा भइया ने घटना पर दुख जताते हुए प्रत्येक मृतक बच्चियों के लिए एक एक लाख रूपये पार्टी की ओर से दिये जाने की घोषणा की। महेशगंज थाना क्षेत्र के डिहवा जलालपुर गांव से पांच बच्चियां घर के चूल्हे के लिए मिटटी का लेप लाने के लिए कुण्डा कोतवाली के चेती का पुरवा गांव के समीप बकुलाही नदी पहुंची। इन बच्चियों के घर से घटनास्थल की दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर है। डिहवा जलालपुर निवासी जीतलाल की पुत्री स्वाती 13 व संध्या 11 एवं चांदनी 06 तथा बगल के पृथ्वीपाल की पुत्री प्रियांशी 07 की नदी के गहरे पानी में समा जाने से मौत हो गयी। वहीं साथ गयी पांचवी बच्ची सृष्टि इन्हें नदी में डूबता देख शोर मचाते गांव पहुंची। गांव से निकली बच्चियां नदी से मिटटी निकाल रही थी। बुधवार की रात अचानक बारिश हुई थी। इससे नदी के किनारे फिसलन बढ़ गयी थी। ग्रामीणों का कहना है कि नदी में मिटटी की जेसीबी द्वारा खुदाई होने से जगह जगह बारह से चौदह फिट के खडढे बन गये हैं। मिटटी निकालते समय अचानक एक बच्ची पानी में डूबने लगी। उसकी चीख सुनकर एक एक कर बच्चियां एक दूसरे को बचाने में नदी में समा गयी। वहीं पांचवी बच्ची सृष्टि ने हादसा देख चीखते चिल्लाते गांव की तरफ दौड़ पड़ी। घटना की जानकारी होते ही आननफानन में आसपास के ग्रामीण वहां पहुंच गये। ग्रामीणों ने नदी में समायी बच्चियों को बाहर निकलवाया। हालांकि तब तक इन चारों की सांसे थम चुकी थीं। गुरूवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर जिले के पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार तथा एडीएम आदित्य प्रजापति भी मौके पर पहुंचे। वही एसडीएम कुण्डा देशदीपक व सीओ सदर करिश्मा गुप्ता भी प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर आ डटे। इधर घटना की जानकारी मिलने पर जनसत्ता दल लोकतंात्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विनोद सरोज के साथ पीड़ितो से मिलकर गहरी संवेदना जतायी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भइया ने मृतक बच्चियों के परिजनों को पार्टी की ओर से एक एक लाख रूपये त्वरित सहायता प्रदान करने की घोषणा की। वहीं जिला प्रशासन की ओर से मृतक बच्चियों के परिजनों को चार चार लाख रूपये अहेतुक शासकीय सहायता धनराशि की संस्तुति की गयी है। घटना को लेकर मृतक बच्चियों के परिजन रोते बिलखते दिखे। वही घटनास्थल पर जमा भीड़ मे नदी में जेसीबी से खुदाई को लेकर आक्रोश भी देखा गया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें